मिस मॉडल बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अनन्या सिंह को आज आरएस पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज आम्बापारा बांगरमऊ में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने सम्मानित किया।

Listen to this article

बांगरमऊ उन्नावमिस मॉडल बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली अनन्या सिंह को आज आरएस पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज आम्बापारा बांगरमऊ में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने सम्मानित किया। गंजमुरादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कबीरपुर खम्भौली निवासी अनन्या सिंह पुत्री अवधेश कनौजिया ने इंटर तक की शिक्षा आर.एस पब्लिक स्कूल में ग्रहण की थी। 22 दिसंबर 2024 को उन्नाव में डांस के बाप सीजन 4 की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मिस मॉडल 2024 की जीत बांगरमऊ की बेटी को मिली।चीफ गेस्ट अभिनेत्री सारा खान ने इन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था।12 जनवरी को लखनऊ के कार्यक्रम में इन्हें यूपी अचीवर अवार्ड भी मिल चुका है। स्कूल का नाम रोशन करने पर वहां के प्रबंधक रिजवान अहमद ने अनन्या सिंह को व उनके माता-पिता को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने अनन्या सिंह व उनके माता-पिता को सम्मानित किया। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि लक्ष्य तय करके किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है कोई लक्ष्य बड़ा या छोटा नहीं होता है। अनन्या सिंह ने मॉडलिंग के क्षेत्र में उतरकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह आगे बढ़े और अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करें। हर किसी के अंदर कोई ना कोई हुनर होता है बस हमें उसे पहचानने की जरूरत होती है।यहां बहुत सारे बच्चे बैठे हैं इनमें से कोई डॉक्टर बनेगा कोई मास्टर बनेगा कोई राजनीति में उतरेगा लेकिन एक बात साफ है किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो उसमें आपको समय देना पड़ेगा क्योंकि सफलता समय मांगती है। इस अवसर पर प्रबंधक रिजवान अहमद,बबलू पटेल,स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

रिपोर्ट आर पी एस समाचार