गुम हुआ बच्चा पुलिस के अथक प्रयास से मिला

Listen to this article

गुम हुआ बच्चा पुलिस के अथक प्रयास से मिला

रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

उन्नाव
सोमवार को पूजा देवी पत्नी अरविन्द कुमार निवासी ग्राम मवाई भान थाना सफीपुर जनपद उन्नाव अपने बच्चे गोलू करीब साढे चार साल को लेकर अपने बहनोई बुद्धी लाल पुत्र छेद्दू चौरसिया निवासी मो0 किदवई नगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव की पुत्री मानसी देवी की शादी समारोह में सम्मिलित होने आयी थी शादी समारोह में व्यस्त होने के कारण बच्चा गोलू कहीं गुम हो गया था इसके बाद बच्चा शादी समारोह से निकलकर कस्बे की तरफ पहुँच गया उसी समय थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस को बच्चा गुम होने की सूचना मिली पुलिस के अथक प्रयास के उपरांत बच्चा फतेहपुर चौरासी कस्बे में मिल गया फतेहपुर चौरासी पुलिस बच्चे को अपने साथ लेकर थाने पहुँची उसी समय बच्चे की माँ पूजा देवी के साथ आये जीजा बुद्धी लाल, प्रेम कुमार परेशान हालत में थाने पर आये जिसके बाद बच्चा गोलू को उनके सुपुर्द कर सकुशल रवाना किया गया ।

विज्ञापन बॉक्स