प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य ने गाँव व कस्बा में भीषण सर्दी के मौसम में जरुरत लोगों को बांटे कंबल फतेहपुर चौरासी, उन्नाव।
क्षेत्र के गाँव दोस्त पुर शिवली निवासी समाजसेवी आर पी एस समाचार के प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने गाँव व कस्बा में भीषण सर्दी के मौसम में जरुरत मंद लगभग दो दर्जन लोगों को कंबल बाँट कर मदद की। समाज सेवी शास्त्री ने बताया कि इस समय क्षेत्र में भीषण सर्दी पड़ रही हैजिसमे तमाम ऐसे जरूरत मंद लोग दिखाई दिए जिनके पास सर्दी से बचाव के साधन नहीं थे और उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही थी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगभग दो दर्जन गरीब लोगों को जाड़े से बचाव करने के लिए कंबल का वितरण निजी साधनों से कंबल खरीद कर किया है। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।लोगों ने शास्त्री के इस परोपकारी कार्य की सराहना भी की है।
विज्ञापन बॉक्स