दस्तावेजो में ओ डी एफ घोषित किये गांव में दर्जनों लोग मज़बूरन खुले में शैचालय जाने को विवश है

Listen to this article

 

 

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

दस्तावेजो में ओ डी एफ घोषित किये गांव में दर्जनों लोग मज़बूरन खुले में शैचालय जाने को विवश है

बांगरमऊ उन्नाव।
दस्तावेजो में ओ डी एफ घोषित किये गांव में दर्जनों लोग मज़बूरन खुले में शैचालय जाने को विवश है एक ग्रामीणों द्वारा जब शौचालय पाने की चाह में ब्लाक के चक्कर लगाए गये तो पता चला कि उसके नाम का शौचालय तो दस्तावेजों में बना दिया गया है। पीड़ित ने तहसील दिवस के मौके पर प्रार्थना पत्र देकर जांच कर शौचालय दिलवाए जाने की मांग की गयी है। वही ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है। दर्जनों लोगों के नाम से दस्तावेजो शौचालय निर्माण दिखार रकम हड़प कर ली गयी किन्तु निर्माण नहीं करवाया गया।
गौरतलब हो क्षेत्र के गांव भिखारीपुर पतसिया को भले ही दस्तावेजो में शौचालय निर्माण दिखाकर खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया हो किन्तु यहां बड़ी संख्या में शौचालय से बिहीन लोग आज भी खुले में शौच जाने को विवश हैं। इसी क्रम मैं शौचालय पाने की चाह में जब गांव गुलरिहा निवासी श्याम सुंदर पुत्र राम नारायण द्वारा ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाए गये तो शौचालय लिस्ट देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके द्वारा जब शौचालय लिस्ट का अवलोकन किया गया तो पता चला लाभार्थी सूची में क्रम संख्या 328 पर दर्ज आई डी नम्बर 78617828 पर उसके नाम का शौचालय तो दस्तावेजो में पहले से ही बना हुआ है यह देख वह भौचक्का रह गया। पीड़ित ने तहसील बांगरमऊ में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देकर जांच कर शौचालय दिलवाए जाने की मांग की है।
वही शौचालय आवंटन में घपलेबाजी को लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि गांव गुलरिहा के ही निवासी श्यामसुंदर, रामखेलावन, नन्हूलाल,रमेश, सोमनाथ व सूबेदार आदि सहित दर्जनों लोगों के नाम शौचालय लाभार्थी सूची में दर्ज हैं जिनके नाम की धनराशि हड़प कर ली गई है किंतु उन्हें शौचालय लाभ नहीं मिल सका है। इस घपले बाजी की चर्चा से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त होता देखा जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स