तीर्थ क्षेत्र को मोदी सरकार ने दिया पहला दान, नकद में दिया एक रुपया

Listen to this article

 

तीर्थ क्षेत्र को मोदी सरकार ने दिया पहला दान, नकद में दिया एक रुपया

केन्द्र सरकार ने बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। PM Narendra Modi ने सुप्रीमकोर्ट की तीन महीने की समयसीमा खत्म होने से चार दिन पहले लोकसभा में इसकी घोषणा की। इसके बाद ट्रस्ट को केंद्र की ओर से 1 रुपये का नकद दान भी मिला जो ट्रस्ट को मिला पहला दान है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पहले दान के रूप में 1 रुपया नकद दिया ताकि ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की दिशा मेंकाम शुरू कर सके। केंद्र सरकार की ओर से यह दान ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया। अधिकारी ने बताया किट्रस्ट अचल संपत्ति समेत बिना किसी शर्त के किसी भी व्यक्ति से किसी भी रूप में दान, अनुदान, अंशदान, योगदान ले सकता है।

शुरुआत में तो ट्रस्ट वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण के आवास से कार्य करेगा, लेकिन बाद में इसका स्थायी कार्यालय खोला जाएगा।इस ट्रस्ट के पास राम मंदिर निर्माण और इससे जुड़े विषयों पर स्वतंत्र रूप से निर्णय करने के अधिकार होंगे। ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालयदिल्ली में होगा।

विज्ञापन बॉक्स