अनोखी घटना 20 साल की महिला एक महीने मे 3 बार बनी मां, 3 बच्चों को दिया जन्म, डाक्टर हैरान

Listen to this article

अनोखी घटना 20 साल की महिला एक महीने मे 3 बार बनी मां, 3 बच्चों को दिया जन्म, डाक्टर हैरान

आमतौर पर देखा यह जाता है कि बच्चे का जन्म 9 माह तक मां के गर्भ मे रहने के बाद ही होता है । लेकिन इस दुनिया मे एक ऐसी भी महिला है, जिसने एक महीने मे ही तीन बच्चों को जन्म दिया है । तीनों ही बच्चे पूरी तरह स्वस्थ और तंदुरुस्त भी हैं । इस अनहोनी घटना को देखकर डाक्टरों ने भी दांतों तले उंगली दबा ली है । चिकित्सा जगत के लिए भी यह घटना एक अनोखी पहेली बन कर रह गयी कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है ?

अनोखी घटना का यह अजीब मामला भारत के पडोसी देश बांग्लादेश का है जहां 20 साल की महिला ने एक महीने के अंदर 3 बच्चों को अलग-अलग समय पर जन्म दिया है । आरिफा नाम की महिला ने एक बच्चे के जन्म के 26 दिनों बाद दोबारा फिर से 2 जुडवां बच्चों को जन्म दिया, यह देखकर डाक्टर भी हैरान रह गए । आरिफा सुल्तान की डाक्टर शीला पोद्दार ने बताया उसकी पहली डिलीवरी नार्मल हुई थी । लेकिन उस दौरान उसके गर्भ मे पल रहे और 2 जुडवां बच्चों की जानकारी नही थी ।

आरीफा को जब पहले बच्चे के जन्म के 26 दिन बाद पेट मे दर्द शुरू हुआ तो उसकी अल्ट्रासोनोग्राफी करायी गयी । जांच मे पता चला कि उसके पेट मे 2 गर्भाशय थे, और दूसरे गर्भाशय मे ही 2 जुडवां बच्चे पल रहे थे । डाक्टरों ने इस बार आपरेशन करके डिलीवरी कराने का फैसला लिया । पहले जो नार्मल डिलीवरी हुई थी, उससे आरिफा को एक बेटा हुआ था । दूसरी बार की डिलीवरी मे 2 जुडवां बच्चे हुए, जिसमे एक लडका और एक लडकी हुई । सरकारी अस्पताल के डाक्टर दिलीप राय ने हैरानी जताते हुए कहा कि पिछले 30 साल के कैरियर मे इससे पहले मैने ऐसा अनोखा केस कभी नही देखा ।

विज्ञापन बॉक्स