लड़की ने किया लड़के के ऊपर एसिड अटैक।
मौरावां उन्नाव
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोनामऊ के मजरे भवानीगंज में लड़की ने किया लड़के ऊपर एसिड अटैक ।
मामला है ग्राम पंचायत गोनामऊ के मजरे भवानीगंज का जहाँ लड़की ने लड़के के ऊपर किया एसिड डालकर अटैक घटना लगभग रात्रि 2:30 बजे की जब रोहित पुत्र महादेव अपने बी एम सी में दूध टैंकर लोड करने के बाद सफाई कर रहा था,तभी सामने रहने
वाली तैयबा पुत्री मुनीर उम्र लगभग 20 वर्ष बी एम सी पी पर आयी और तभी रोहित ने कहा कि तुम यहाँ क्या करने आई हो जाओ यहाँ से इतना कहकर रोहित अपना काम करने लगा,तभी पीछे से तैयबा ने रोहित के ऊपर एसिड फेंक दिया जिससे वह झुलस गया और छटपटाने लगा,तभी रोहित भागकर पास के चंद्रभान पाल के मकान के पास दौड़ता हुआ पंहुचा, तभी चंद्रभान पाल की पत्नी ने घर में रखा दूध रोहित के ऊपर डाला,और रोहित के साथ हुए हमले की सुचना उसके घर वालो को दी तभी पहुचे परिवार वालो ने रोहित को छटपटाता देख फ़ौरन इलाज के लिए पल्स हॉस्पिटल लखनऊ ले गए,फिर उसके बाद इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी तभी मौके पर पहुची पुलिस ने लड़की सहित उसके परिवार वालों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट मोहित मिश्रा