शराब की दुकान हटवाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Listen to this article

शराब की दुकान हटवाने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बांगरमऊ उन्नाव

गांव की घनी आबादी के बीच सरकारी शराब की दुकान पर शराबियों के हुड़दंग व छींटाकशी से महिलाए परेशान है ।गांव में शराब कि दुकान होनें से खासकर महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और यहां तक दैनिक क्रिया पर जाते समय नशेड़ियों के द्वारा अभद्रतापूर्ण टीका-टिप्पड़ी व छेड़छाड़ होनें की वजह से महिलाएं परेशान है।अश्लील बातों से आहत होकर भारी संख्या में गांव की महिलाओं द्वारा तहसील पहुँचकर शराब की दुकान को हटवाने की मांग की है।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वी पुरवा गांव के पास सरकारी शराब की दुकान है।जिसके कुछ दूरी पर मंदिर स्थित है।नशे में धुत नशेडियों की धमाचौकड़ी से महिलाओं को मन्दिर जानें में कठिनाई और जलालत उठानी पड़ती है।और महिलाओं को दैनिक क्रिया जाते समय नशेडियों द्वारा गाली गलौच व छेड़खानी को भी सहना पड़ता है इन्ही बातों से छुब्ध होकर आधा सैकड़ा महिलाओं नें तहसील बांगरमऊ पहुँचकर उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी शराब की दुकान को गांव से दूर हटाये जाने की मांग की है। मांग न पूरी होने की स्थित में महिलाओं नें धरना प्रदर्शन करनें की चेतावनी भी दी।
ग्रामीणों की अगुआई कर रहे जिला पंचायत सदस्य विजय निषाद द्वारा बताया गया है कि उपजिलाधिकारी ने 15 दिनों के अंतराल में शराब दुकान हटवाए जाने का आश्वाशन दिया गया है।

 

उन्नाव ब्यूरो रिपोर्ट.. मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स