Sunday, September 15, 2024
Home आम मुद्दे विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही से लोगों में मचा हड़कंप

विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही से लोगों में मचा हड़कंप

Listen to this article

विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही से लोगों में मचा हड़कंप

    

उन्नाव

फतेहपुर चौरासी में किया गया कैंप का आयोजन व काटे गए बड़े बकायेदारों के कनेक्शन।
चला सघन चेकिंग अभियान

जानकारी के अनुसार फतेहपुर  चौरासी में विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित संबंधित एसडीओ जेई और डिस कनेक्शन टीम की उपस्थित में तकरीबन एक दर्जन कर्मियों के साथ चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें बिजली के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए व साथ ही सेक्शन-3 की रसीद भी दी गई

जिसके चलते कुछ उपभोक्ताओं पर एफ०आई०आर की कार्यवाही भी कराई गई
तकरीबन एक दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए टीम में उपस्थित सफीपुर एसडीओ एसके रावत , सफीपुर जेई राम सहाय , मान सिंह (डिस कनेक्शन टीम प्रभारी) , व डिस्कनेक्शन टीम सुपरवाइजर अजय ठाकुर , रज्जन तिवारी , इमरान खान, मनोज कुमार, अमन कुमार ,रानू शुक्ला , अभिषेक तिवारी, कमल विश्वकर्मा, दिलीप व मंजीत लाइनमैन आदि उपस्थित रहे

विज्ञापन बॉक्स