बांगरमऊ(उन्नाव)गंज मुरादाबाद, खंड विकास अधिकारी तथा ब्लाक प्रमुख पति की अगुवाई में ब्लाक के हितैषी सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी सुरक्षा पर चर्चा परिचर्चा की गई।
ब्लाक कार्यालय परिसर के हितेषी सभागार में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने बेटियों की सुरक्षा कानून व अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी।
क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व ब्लॉक प्रमुख पति विवेक सिंह पटेल द्वारा बेटी सुरक्षा कानून व अधिकारो के प्रति लोगों को सजग किया गया साथ ही बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए उनको शिक्षित कर उन्हें आगे बढाने की अपील भी श्री विवेक के द्वारा की गई।
इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण श्रीमन लाल कुरील, एडीओ कृषि राम सिंह, एडीओ पंचायत धरमदास आदि सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे