Saturday, July 27, 2024
Home धर्म हलोर में श्री ब्रह्मचारी महाराज की तपोस्थली पर सात दिवसीय मेले का...

हलोर में श्री ब्रह्मचारी महाराज की तपोस्थली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन

Listen to this article

हलोर में श्री ब्रह्मचारी महाराज की तपोस्थली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन।।

रायबरेली

क्षेत्र के हलोर गांव स्थित श्री ब्रह्मचारी महाराज की तपोस्थली पर प्रधान की अगुवाई व ग्रामीणों के सहयोग से सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्वर्गीय बद्री प्रसाद बाजपेई रामलीला कमेटीहलोर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन के कलाकारों ने अपनी जीवंत प्रतिभा बिखेर कर दर्शकों का मन मोह लिया।

आपको बता दें कि, जमुना प्रसाद मिश्र मोटे राजा के कलाकार के रूप में बहुत ही चर्चित रहे। उनके द्वारा रामलीला मंचन में जीवंतता प्रदान की गई।  डायरेक्टर जगजीवन प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा रामलीला मंचन का अपडेट किया गया। उन्होंने रामलीला मंचन के कलाकारों को तैयार करवा कर रामलीला में कलाकारों द्वारा बिखेरी गई प्रतिभा में चार चांद लगा दिया।
मेले के अंतिम दिन भगवान श्री राम के गले में मां जानकी के द्वारा जयमाल डालते एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के साथ ही मेले का भव्य समापन हो गया।
भगवान श्री राम एवं श्री हनुमंत लला व माता सीता के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने श्री ब्रह्मचारी जी महाराज की कुटी पर पहुंचकर प्रभु से आशीर्वाद की कामना की। पुजारी अशोक मिश्रा द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के हलोर गांव स्थित श्री ब्रम्हचारी जी महाराज की तपोस्थली पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में 7 दिन तक अनवरत चले रामलीला कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी।
रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्री राम की भूमिका में अभिनव श्रीवास्तव, भगवान श्री लक्ष्मण की भूमिका में अभय सिंह, मां जानकी की भूमिका में स्पर्श मिश्रा, दशरथ की भूमिका बन्नू, विश्वामित्र की भूमिका सुरेश पांडेय, मोटे राजा जमुना प्रसाद मिश्र, डायरेक्टर जगजीवन प्रसाद श्रीवास्तव समेत कई कलाकार प्रमुख रहे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से रामलीला मंचन में जीवंतता प्रदान की। शनिवार एवं रविवार को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

रामलीला कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार  अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर  काशी प्रसाद शर्मा, उमाकांत पांडेय, संत कुमार चौधरी प्रधान प्रतिनिधि, श्रवण कुमार चौधरी, सत्येंद्र गुप्ता, दिनेश  दिवेदी, शिव शरण मिश्रा,  संजय मिश्रा, रवि श्रीवास्तव आदि  मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स