आज रात से क्षेत्र में अधिक कोहरा पड़ना शुरू हुआ जो सुबह दस बजे तक पड़ता रहा जिससे 10 कदम की दूरी भी नहीं दिखा जिससे दुर्घटना असंका बनी रही।
फतेहपुर चौरासी उन्नाव
आज रात से क्षेत्र में अधिक कोहरा पड़ना शुरू हुआ जो सुबह दस बजे तक पड़ता रहा जिससे 10 कदम की दूरी भी नहीं दिखा जिससे दुर्घटना असंका बनी रही।
बताते चलें एक महीने से लगातार सर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है अब दो दिनों से कोहरा भी अधिक बढ़ गया है जिसके चलते रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। दुर्घटना की आशंका बनी हुई है खासतौर से ग्रामीण एरिया के लोगों को अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कोहरा उन जगहों पर ज्यादा होता है जहां पर सर्दीली जगह होती हैं। या फिर जलजमाव होता है इसलिए ग्रामीण एरिया में इस समय बारिश होने की वजह से जगह-जगह जलजमाव है जिसकी वजह से कोहरे का असर और भी ज्यादा हो रहा है और ग्रामीण एरिया में जगह-जगह घने जंगल हैं जिनकी वजह से सामने बिल्कुल नहीं दिखता है खासतौर से शेरपुर अछिरछा मार्ग पर रोड के दोनों तरफ घने जंगल होने की वजह से और अधिक कोहरा की वजह से सामने नहीं दिखाई पड़ रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है कोहरा आज सुबह10: बजे तक कोहरा पड़ता रहा 10: बजे के बाद कोहरा कम हुआ आम जनमानस को कुछ राहत मिली लेकिन सर्दी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ ।