मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना गंगा सुरक्षा दल के सदस्य मिलकर करेंगे सहयोग

Listen to this article

मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएगी सेना
गंगा सुरक्षा दल के सदस्य मिलकर करेंगे सहयोग

कानपुर
बिठूर तीर्थपर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से निस्वार्थ सेवा करते चले आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में ब्रह्मा व्रत घाट बारादरी घाट महिला घाट तुलसीराम घाट कौशल्या घाट सीता का भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट झांसी रानी घाट सहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन आदि की की गई साफ सफाईवहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई सदस्यों ने बताया कि अभी तो हम सब सेवा कर रहे थे लेकिन अब हमारे देश की सेना मां गंगा को बनाएगी प्रदूषण मुक्त  1 हफ्ते से सेना के अधिकारी व जवानों ने बिठूर तीर्थ के सभी घाटों का सदस्यों के साथ निरीक्षण किया गंगा में गिरने वाले सभी नालों का सैंपल भी लिया गया तथा गंगा के किनारे बसे गांवों में जाकरक्षेत्रीय जनता से मां गंगा में गंदगी ना करने की अपील भी की बताया मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में आप सबको मिलकर सहयोग करना होगा अटल घाट से लेकर बंदी माता टूटा घाट खेरेश्वर घाट सहित बिल्हौर तक सभी गंगा घाटों व गांवों का निरीक्षण कर जानकारी ली मां गंगा की स्वच्छता को लेकर सेना के जवानों ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिया गांव गांव जाकर जनता के साथ संवाद कर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प भी दिला रहे हैं इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला गोलू छमा पिंकी रामविलास अनिल निषाद सौरभ अखिलेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

मां गंगा की सफाई करते गंगा सुरक्षा दल के कर्मी

 

 

 

 

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्रत पत्रकार

विज्ञापन बॉक्स