शुक्रवार,26 नवम्बर 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

Listen to this article

शुक्रवार,26 नवम्बर 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

विक्रम सम्वत : 2078 आनन्द शक सम्वत : 1943 प्लव
मार्गशीर्ष, कृष्ण पक्ष, तिथि : सप्तमी – 05:43 ए एम, नवम्बर 27 तक अष्टमी

सूर्योदय : 06:52 ए एम सूर्यास्त : 05:24 पी एम

नक्षत्र : अश्लेशा – 08:37 पी एम तक मघा

योग : ब्रह्म – 08:03 ए एम तक
इन्द्र

सूर्य राशि : वृश्चिक

चन्द्र राशि : कर्क – 08:37 पी एम तक
सिंह

अशुभ समय
राहुकाल : 10:49 ए एम से 12:08 पी एम
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 11:47 ए एम से 12:29 पी एम

परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष– आज का दिन आपके लिए लाभदायक कहा जा सकता है । काफी प्रयास कर रहे जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनमें सफलता मिलने के आसार बढ़ रहे हैं हनुमान जी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक होगा।

बृष– आज  का समय ठीक नहीं है। किसी निकटतम व्यक्ति से विवाद हो सकता है आय के मार्ग में कोई रुकावट  पैदा करने की कोशिश करेगा यात्रा आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी।

मिथुन– आज समय आपके पक्ष में हैं कोई भी नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो तो अतिशीघ्र करें लाभ मिलेगा क्रोध पर नियंत्रण रखें बेहतर होगा।

कर्क– आज धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है और लंबी यात्राएं भी हो सकती हैं माता पिता का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है ध्यान दें मौज- चौक के पीछे धन ख़र्च हो सकता है।

सिंह-आज  अपना धन संभाल के रखे चोरी जाने की संभावना है खासतौर से महिलाओं को अपने आभूषण संभाल कर रखने चाहिए किसी के बहकावे में आकर किसी को शब्दों का प्रयोग ना करें। शिवजी की पूजा आराधना करना लाभदायक होगा।

कन्या– आज कुछ भी खरीदने का इरादा हो तो ज्यादा धन लगाकर न खरीदे नहीं  तो आपका पैसा कहीं फस सकता है स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से ध्यान दें बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके सर पर रहेगा

तुला– आज  लंबी यात्रा सपको फायदा पहुंचा सकती हैं। व्यवसायिक व्यक्तियों के लिए दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है पडौसी से बचकर रहें विवाद की संभावना है। इलेक्ट्रिक वस्तुएं खरीदना हितकर नहीं होगा ।

वृश्चिक– आज क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखें  दुपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें भारी चोट लगने की संभावना है धार्मिक कार्यों में रूचि रखें लाभ मिलेगा।

धनु– आज का दिन आपके लिए लाभदायक कहा जा सकता है । काफी प्रयास कर रहे जिन कार्यों को पूर्ण करने के लिए उनमें सफलता मिलने के आसार बढ़ रहे हैं हनुमान जी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक होगा।

मकर– आज पूर्व दिशा की यात्रा आपके लिए फायदेमंद नहीं होंगी वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो आज खरीदना उचित नहीं होगा विषैले जीव से बचकर रहने की आवश्यकता है। धार्मिक कार्य में रुचि बनाए रखें बेहतर होगा

कुम्भ– आज महिला वर्ग के लिए अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा साथ ही चरित्र का भी ध्यान रखना होगा कोई व्यक्ति चरित्र पर कीचड़ उछालने का प्रयास कर सकता है शिवजी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

मीन– आज बिरादरी के व्यक्तियों से विवाद होने की संभावना है । पूर्ण सावधानी बनाए रखें और अपनी सभी वस्तुओं को संभाल कर रखें चोरी जाने की अधिक संभावना है

विज्ञापन बॉक्स