डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई खंती में जाकर पलट गयी

Listen to this article

डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई खंती में जाकर पलट गयी

बांगरमऊ उन्नाव

लखनऊ की तरफ जा रही एक डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किनारे का डिवाइडर तोड़ती हुई खंती में जाकर पलट गयी।इस घटना में घायल चालक परिचालक को बांगरमऊ नगर कि सी एच सी से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के एक गांव निवासी चालक गुफरान पुत्र पीर बख्श गांव के ही अपने साथी परिचालक हसीब पुत्र मोहम्मद जहीर के साथ एक डीसीएम ट्रक में आलू लादकर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रहा था। तभी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 252 गांव सबली खेड़ा के निकट अचानक चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक साइड का डिवाइडर तोड़ता हुआ खंती में जाकर पलट गया।इस घटना में दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर यूपी डा कर्मियों द्वारा 108 एंबुलेंस द्वारा बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

 

रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

विज्ञापन बॉक्स