अवैध संचालित हॉस्पिटल पर CDO व SDM की संयुक्त

Listen to this article

 

 

अवैध संचालित हॉस्पिटल पर CDO व SDM की संयुक्त

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

सीडीओ के सख्त तेवरों के चलते अवैध रुप से संचालित करने वाले अस्पताल संचालकों में मंगलवार को उस वक्त हडकंप मच गया! जब सीडीओ आईएएस दिव्यांशु पटेल सदर तहसील अर्न्तगत सरोसी के ग्राम चिलौला में संचालित आदर्श अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए! मौके पर मौजूद एसडीएम सदर सत्यप्रिय ने जब अस्पताल के आवश्यक दस्तावेजों के संबन्ध में जांच पडताल की तो, अस्पताल संचालक- द्वारा- दस्तावेज नही दिखा पाने की दशा में सील किए जाने की कार्यवाही की गई! इधर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रबंधक को हिरासत में लेकर जांच के निर्देश एसडीएम सत्यप्रिय को दिए! सीडीओ ने कहा कि पूरे जिले में एसडीएम स्तर पर इस तरह के संचालन पर शिकंजा कंसने के लिए अभियान चलाया जायेगा! ताकि अवैध रुप से व मानक विहीन सचालित होने वाले अस्पतालों पर रोक लगाई जा सके! अक्सर इन अस्पतालों की वजह से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड होता है! जो कि कही न कही प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बनता है। इसी को देखते हुए सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने ऐसे संचालकों के खिलाफ स्पष्ट रणनीति बनाई है! इनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी!

विज्ञापन बॉक्स