सोमवार,8 नवम्बर, 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

Listen to this article

सोमवार,8 नवम्बर, 2021 का पञ्चाङ्ग, इण्डिया के लिए

 

विक्रम सम्वत : 2078 आनन्द शक सम्वत : 1943 प्लव

कार्तिक, शुक्ल पक्ष, तिथि : चतुर्थी – 01:16 पी एम तक पञ्चमी

सूर्योदय : 06:38 ए एम सूर्यास्त : 05:31 पी एम

नक्षत्र : मूल – 06:49 पी एम तक पूर्वाषाढा

योग : सुकर्मा – 03:28 पी एम तक धृति

सूर्य राशि : तुला
चन्द्र राशि : धनु

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 11:43 ए एम से 12:26 पी एम

रवि योग : 06:38 ए एम से 06:49 पी एम

अशुभ समय
राहुकाल : 08:00 ए एम से 09:21 ए एम

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज अपने छोटे बच्चों को पूरी तरह से संभाल कर रखें चोट चपेट की आशंका बनी हुई है घर से बाहर निकलने से पहले हनुमान जी की पूजा आराधना करें।

वृषभ– आज पत्नी या प्रेमिका से विवाद की स्थिति बन सकती है सावधानी बनाए रखें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन अनुकूल रहेगा।

मिथुन-आज आपके घर में मांगलिक या उत्सविक कार्य हो सकता है अपने परिवार के साथ आज आप खुश रहेंगे

कर्क – आज कुछ खरीदने का मन बना रहे हो ज्यादा पैसे लगाकर कुछ ना खरीदें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है पत्नी या बच्चों से
विवाद हो सकता है।

सिंह – आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें दिन बेहतर होगा

कन्या– आज समय की स्थिति आपके अनुकूल नहीं दिख रही है कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो आज का दिन टाले बेहतर होगा।

तुला– आज पूजा-पाठ धार्मिक कार्य में आपका धन खर्च हो सकता है लंबी यात्रा से परहेज करें बेहतर होगा।

वृश्चिक– आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी के बहकावे में आकर कहीं ज्यादा धन न लगाएं क्योंकि आज आपका धन फसने का योग बना हुआ है पूर्ण सावधानी बनाए रखें

धनु – आज किसी अधिकारी वर्ग से भिड़ना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पूरी तरह से सावधानी बनाए रखे

मकर– आज काफी दिनों से सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं शिवजी की पूजा आराधना में रुचि बनाये रखें बेहतर होगा।

कुंभ– आज समय की स्थिति उलट पलट जैसी है। प्रत्येक कार्य पूर्ण सावधानी और होसो हवास के साथ करें बेहतर होगा।

मीन– आज लंबी यात्रा करने का इरादा हो तो फिलहाल यात्रा डाल दें बेहतर होगा पशुओं से पूरी तरह सावधानी बनाये रखें
दिन अनुकूल रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स