जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर का आयोजन:

Listen to this article

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर का आयोजन:

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश:

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरणः

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओ का किया गया निस्तारण:

शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर किया जाए निस्तारण:

जिलाधिकारी ने किया निःशुल्क सरसो मिनीकिट का वितरण:

उन्नाव।

जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज शनिवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा की समस्त कार्यलय अध्यक्ष जनता दर्शन में स्वयं बैठकर जनता दर्शन में आये हुये समस्त फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व सावधानीपूर्वक निस्तारण तत्काल करें, जिससे की फरियादियों को शिकायत लेकर दोबारा न आना पड़े। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा किसानों को निःशुल्क सरसो मिनीकिट का वितरण भी किया गया।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 71, पुलिस विभाग की 22, विकास विभाग की 08, नगर पालिका की 02, विद्युत विभाग की 03 व अन्य की 10 कुल मिलाकर 116 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 13 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 05 दिन के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक यशवन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी मनीष, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 चन्द्रशेखर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स