देबी माता के नवें स्वरूप माता सिद्धदात्री की पूजा कर किया कन्या पूजन 

Listen to this article

 

देबी माता के नवें स्वरूप माता सिद्धदात्री की पूजा कर किया कन्या पूजन

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

बांगरमऊ ,उन्नाव। आज महा नवमी के अवसर पर देबी माता के नवें स्वरूप माता सिद्धदात्री की पूजा की गई।घर घर कन्या पूजन और उन को भोजन करा कर व्रत रखने वाले महिला पुरुषों ने अपने व्रत का पारायण किया। मंदिरों पर भी जगह-जगह कन्या भोज के आयोजन किए गए और काफी चहल-पहल नजर आई। ज्ञातव्य है कि नवरात्रि का व्रत रखने वाले महिला पुरुष भक्तों ने आज महा नवमी के अवसर पर अपने घरों में देबी माता के नवें स्वरूप माता सिद्धदात्री की पूजा आराधना की।घर घर कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और दक्षिणा देकर अपने कल्याण की कामना की। भक्तों ने इसी के साथ अपने व्रत का पारयण भी किया ।महा नवमी के अवसर पर देवी मंदिरों पर भी भक्तों की विशाल भीड़ देखने को मिली जहां देवी भक्तों ने कुंवारी कन्याओं को भोजन करा कर उन्हें दानस्वरूप दक्षिणा आदि भेंट किया। क्षेत्र के मनसा रानी देवी मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर, शीतला देवी मंदिर, फूलमती देवी मंदिर, माता भुनेश्वरी देवी मंदिर आदि सहित सभी देवी मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा। देवी भक्तों ने मंदिरों पर पहुंचकर देवी मूर्तियों की पूजा आराधना कर प्रसाद चढ़ाकर वहां मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण कर खुद स्वयं भी प्रसाद ग्रहण कर माता से सुख शांति बनाए रखने की कामना की।

विज्ञापन बॉक्स