लखीमपुर में हुए नरसंहार में अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी नही होने के संबंध में बांगरमऊ विधानसभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Listen to this article

लखीमपुर में हुए नरसंहार में अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी नही होने के संबंध में बांगरमऊ विधानसभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और राज्यपाल को संबोधित उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखीमपुर में हुए नरसंहार में अभी तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू की गिरफ़्तारी नही हुई है । आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं । आज बांगरमऊ विधानसभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आरती बाजपेई के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और राज्यपाल को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जिसमें मांग की गईं है कि लखीमपुर नरसंहार में आरोपियों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही हो और तीन काले कृषि क़ानून तुरंत वापस ले सरकार ।साथ ही बांगरमऊ विधान सभा की जन समस्याओं जिसमें मुख्य रूप से बिजली कटौती , अशुद्ध पेय जल , ख़राब सड़के और छुट्टा पशु की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को उप जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा । इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ताजुदीन अंसारी , महासचिव अतुल शुक्ला , सचिव मंसूर , कमलेश कश्यप , सलीम , सुंदर लाल बांगरमऊ के नगर अध्यक्ष सलमान सिद्दिकी सभासद , बांगरमऊ ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार लोधी , फ़तेहपुर चौरासी ब्लॉक अध्यक्ष वरुण तिवारी , किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिया राम , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष कुलदीप सागर , राजीव गांधी पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम कृष्ण रावत , व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष अमित रंजन मिश्रा , सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष के के लोधी , युवा कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारी , सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष , सभी ग्राम सभा अध्यक्ष शामिल रहे ।

विज्ञापन बॉक्स