समाजवादी योग सन्देश यात्रा का बांगरमऊ मे डॉ. शशाँक शेखर शुक्ला ने किया स्वागत

Listen to this article

 

समाजवादी योग सन्देश यात्रा का बांगरमऊ मे डॉ. शशाँक शेखर शुक्ला ने किया स्वागत

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाज को योग और समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे आचार्य अजय कुमार पाठक बुधवार को समाजवादी योग सन्देश यात्रा के साथ बांगरमऊ पहुँचे ।

यात्रा का स्वागत डॉ. शशाँक शेखर शुक्ला द्वारा उनके गांव हफ़ीज़ाबाद में किया गया जहां पर एक योग सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों क्षेत्र वासियो ने हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर आचार्य अजय कुमार पाठक ने समाजवादी साथियों तथा क्षेत्र वासियों को योग के बारे में अत्यन्त महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया तथा कई आसान भी करवाए | आचार्य जी ने समाज को योग के माध्यम से मज़बूत होने का आवाहन किया जिससे आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने में सफल हो सके ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बदलू खान , जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल , जिला महासचिव सुरेश पाल , बांगरमऊ विधान सभा अध्यक्ष रमेश रावत , फतेहपुर चौरासी ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव , डा़ मुन्ना अलवी , शुजा उर रहमान , रईस अहमद , याकूब अहमद इत्यादि मौजूद थे।

विज्ञापन बॉक्स