मंदिरो सहित धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों के आस पास से शराब व मांस की दुकाने हटायी जाय

Listen to this article

मंदिरो सहित धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों के आस पास से शराब व मांस की दुकाने हटायी जाय

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

आज बुधवार को हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवाई में आगामी आगामी 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाले नवरात्रि को द्रष्टिगत रखते हुए पदाधिकारियों द्वारा नगर के मंदिरों के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे मंदिर के आसपास कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया व मन्दिरों,धार्मिक आयोजन स्थलों की स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर मंच के कार्यकर्ताओ द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया I
जिसमे माँग की गयी कि उन्नाव जनपद के समस्त मन्दिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलो के सहित मार्गो की सफाई करवायी जाये व चूना डलवाया जाय व पूरे नवरात्रि सफाई कर्मियों को उपस्थित रहने व मन्दिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलो को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये जाय, कूड़ेदान रखवाये जाय व श्रद्धालुओ को पानी पीने हेतु पानी टैंकर खड़े करवाये जाय।
जनपद के समस्त मन्दिरों व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलो पर पुलिस व महिला पुलिसकर्मी लगाये जाए जिससे लवजेहादियों व शरारती तत्वों से श्रद्धालुओ की सुरक्षा की जा सके व नवरात्रि भर विजली कटौती न की जाय विजली नियमित आये इसकी उचित व्यवस्था की जाय व मंदिरों को जाने वाले मार्गो की स्ट्रीट लाइटे सही करवायी जाये I
प्रान्तीय मन्त्रीव प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि उन्नाव जनपद के समस्त मन्दिरों व धार्मिक स्थलों व शैक्षिकसंस्थानों (स्कूलों व कालेजो ) के आस पास से शराब व मांस की दुकाने हटायी जाय व जनपद में संचालित अवैध बूचडखाने व खुले में जानवर काटने व बेचने वाली दुकानों को अभियान चला कर बन्द कराया जाय।
ज्ञापन देने वालो में मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी,नगरअध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, नगरमहामन्त्री धर्मेन्द्र शुक्ला,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी,शिवम आजाद उपाध्यक्ष ,अंशू शुक्ला नगर उपाध्यक्ष ,पुनीत शर्मा,उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा सहित आधा सैकड़ा लोग रहे |

विज्ञापन बॉक्स