उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-20) की तृतीय उप समिति की बैठक का आयोजन:

Listen to this article

उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-20) की तृतीय उप समिति की बैठक का आयोजन:

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

बैठक में दिये गये समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश:

उन्नाव।
विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त (2019-20) की तृतीय उप समिति का जनपद उन्नाव में अध्ययन एवं भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभापति रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में स्थानीय विकास भवन सभागार में सम्बन्धित मा0 पदाधिकारियोें एवं सदस्यगणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से जल निगम, विद्युत, एग्रो, सैनिक कल्याण निगम लि0, अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम लि0, यू0पी0 स्टेट कान्सट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट का0लि0, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम लि0, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, वक्फ विकास निगम, लघु उद्योग निगम लि0, पुलिस आवास विकास निगम, आवास विकास परिषद, ड्रग्स, वन निगम, पिछड़ा वर्ग एवं वित्त एवं विकास विभाग निगम, सड़़क परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभागों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।
सभापति रामचन्द्र यादव ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि प्रदेेश सरकार द्वारा जो योजनायें जनपद में चल रही हैं उनको अधिक गतिशील बनाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दें तथा समय-समय पर विभिन्न योेजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में जिन स्थानों की सड़कें जर्जर एवं आवागमन में असुविधा हो रही है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु अधिक से अधिक ऋण देकर स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाये। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये गये कि अधिशाषी/सहायक/अवर अभियन्ताओं की विभिन्न स्तरों पर तकनीकी कमेटी का गठन कर लिया जाये जिन बिजली घरों में बाउण्ड्रीवाल नही है या कोई और सुरक्षा की कमी है उसे तत्काल पूरा करा लिया जाये। यू0पी0 सिडको को निर्देश दिये कि इस महीने के अन्त तक जितनी भी निर्माणाधीन परियोजनायें चल रही हैं उन्हें तत्काल पूरा कर हैण्ड ओवर कराने की प्रक्रिया पूरी करा लें। यू0पी0 पी0सी0एल0 लि0 की 16 परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। सभापति ने सम्बन्धित विभागों एवं निगमों के अधिकारियों को निर्देश दिय कि कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से जो परियोजनायें निर्माणाधीन हैं उन्हें निर्धारित समय में अवश्य पूरा कर लें किसी प्रकार की तकनीकी एवं बजट से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तत्काल अपने से सम्बन्धित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुये निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करें। शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य न होगी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आज की बैठक में सभापति द्वारा जो भी निर्देश दिये गये हैं उन्हें समय सीमा के अन्दर पूरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधायक श्रीकान्त कटियार, सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव, सदस्य विधानसभा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स