निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

Listen to this article

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

उन्नाव।

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

विकास खण्ड सफीपुर की ग्राम पंचायत मिर्जापुर में “समाधान एक विकल्प” स्वयं सेवी संस्था के तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें नेत्र रोगों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों से चर्चा करके उनसे बचाव के उपाय नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डाक्टर अनुज पाल एवं शैलेंद्र सिंह ने बताया तथा नेत्र विकार से बचने के लिए अपनी डाइट में दूध,पनीर,गाजर,मछली,हरी सब्जियां, फल लेने की सलाह ग्रामीणों को दी चिकित्सकों ने आंखों में सूजन एवं थकान होने पर सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े बांधकर आँखों के ऊपर तीन से पांच मिनट तक रखने पर आराम मिलने की बात लोगो को बताई••••शिविर में 90 लोगो का रजिस्ट्रेशन कर नेत्र परीक्षण किया गया तथा बीस लोगो को मुफ़्त चश्मा भी संस्था द्वारा मुहैया कराया गया•••शिविर संयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सिंह “हलो” ने महत्ती भूमिका निभाई•••इस मौके पर पूर्व प्रधान भानुप्रकाश सिंह,प्रधानपति श्रवण पाल, राजू सिंह,पुत्तन सिंह,गजेन्द्र सिंह चौहान,भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष हिमांशू मिश्रा,आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे••••संस्था के प्रबंधक अभिषेक कुशवाहा, सदस्य कमलजीत प्रजापति,अनुज सिंह उमेश सिंह,आदि ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में ऐसे शिविर आयोजित किए जाने प्रति प्रतिबद्धता जताई

विज्ञापन बॉक्स