कंबल वितरण का हुआ आयोजन
उन्नाव : मंगलवार को फतेहपुर चौरासी विकासखंड के फखरपुर में कंबल वितरण का कार्य हुआ। कंबल वितरण समारोह में उप जिलाधिकारी बांगरमऊ अक्षत वर्मा ने कहा कि भूखे को खाना खिलाना, प्यासे को पानी पिलाना, गरीब बेसहारा लोगों की चिकित्सीय सहायता करना जाड़े में राहत दिलाने के लिए कमल आदि मुहैया कराना सबसे बड़े पूर्ण का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों में धनाढ्य वर्ग को भी हिस्सा लेना चाहिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने कहा भविष्य में भी कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा।