नोडल अधिकारी ने ब्लाक बिछिया ललउ खेडा में होम आसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी ली

Listen to this article

नोडल अधिकारी ने ब्लाक बिछिया ललउ खेडा में होम आसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी ली

         

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार
प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव दीपक कुमार ने आज ब्लाक बिछिया ललउ खेडा में होम आसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी ली।नोडल अधिकारी ने (डीह गाँव) ललउ खेडा पहुँचकर 05 संक्रमित होम आइसोलेशन लोगों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलने वाली मेडिसिन किट व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। नोडल अधिकारी ने संक्रमितों से पूछा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा की उपलब्धता व नियमित देखभाल चिकित्सक द्वारा की जा रही है। इस पर संक्रमितों ने जवाब दिया दवा समय से उपलब्ध हो रही है। गांव की आशाबहू रोजाना निगरानी भी करती हैं। उन्होंने मौजूद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आरती व सचिव संदीप मिश्रा से गांव के लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाए जाने को कहा। इसके लिए गांव में टोली बनाकर लोगों को जागरूक करने को कहा। गांव में नियमित साफ सफाई कराने पर भी जोर दिया। इसके उपरान्त उन्होंने विकास खण्ड़ सिकन्दरपुर कर्ण के जगजीवन पुर में एक साथ 10 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद वहाँ के कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कर वहां की जानकारी हासिल करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, एसडीएम सदर सत्यप्रीत सिंह,सीएमओ डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रसाद यादव, बीडीओ चंद्रशेखर, एडीओ पंचायत रवि शर्मा व सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स