शुक्रवार, 21मई , 2021 का राशिफल

Listen to this article

शुक्रवार, 21मई , 2021 का राशिफल,

विक्रम सम्वत : 2078 , शक सम्वत : 1943 प्लव
वैशाख, शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी – 11:10 ए एम तक दशमी

सूर्योदय : 05:27 ए एम,सूर्यास्त : 07:09 पी एम

चन्द्रोदय : 01:36 पी एम,चन्द्रास्त : 02:33 ए एम, मई 22

नक्षत्र : पूर्वाफाल्गुनी – 03:23 पी एम तक
उत्तराफाल्गुनी

योग : हर्षण – 09:10 पी एम तक वज्र

सूर्य राशि : वृषभ चन्द्र राशि : सिंह – 09:07 पी एम तक कन्या ,सूर्य नक्षत्र : कृत्तिका

अशुभ समय
राहुकाल : 10:35 ए एम से 12:18 पी एम

शुभ समय

अभिजित मुहूर्त : 11:50 ए एम से 12:45 पी एम

अमृत काल : 09:08 ए एम से 10:42 ए एम

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मे-आज पेट दर्द से यदि आप परेशान हैं। तो दोपहर के बाद स्वास्थ्य लाभ होगा खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता बनाए रखें।

 

बृषभ-आज लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती है। नया वाहन प्राप्त हो सकता पदोन्नत के अवसर दिखेंगे धार्मिक कार्यों में रुचि होगी विरोधी परास्त होंगे धन लाभ का योग बन रहा है।

मिथुन – आज राजनीति करने वाली महिलाओं के लिए दिन भारी पड़ सकता है लोहे की वस्तुएं घर में लाना फायदेमंद नहीं होगा पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक नहीं है

र्क – आज कई दिनों से झेल रहे बीमारी से मुक्ति मिल सकती हैं। रुके हुए कार्यों में दोपहर के बाद सुधार होता नजर आएगा हो सके तो यात्राएं टाले बेहतर होगा दिन विशेष फलदाई है।

सिं – आज कोई वाहन खरीदना चाह रहे हो तो अवश्य खरीदें पश्चिम या उत्तर दिशा की यात्राएं लाभदायक नहीं होंगी। किसी मित्र से मिलकर प्रसन्नता का अनुभव करेंगे धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं।

कन्या -आज व्यवसाई वर्ग के लिए लाभदायक दिन होगा महिला वर्ग के लिए मेहनत और कठिनाइयों से भरा दिन कहा जा सकता है । बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ होने का योग दिख रहा है।

तुला – आज धार्मिक कार्यों या पूजा पाठ में धन खर्च होगा और समय भी व्यतीत होगा । काफी दिनों से बिगड़ रहे कार्यों में सुधार होते नजर आएगा महिलाओं से लाभ हो सकता है ।

वृश्चिक – आज विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि होगी क्रोध पर नियंत्रण रखें शिवजी की पूजा आराधना में मन लगाएं कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं ।

नु – आज कोई भी कार्य बहुत ही सोच समझकर करें जल्दबाजी करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है । शत्रु तेजी दिखा रहे होंगे गंभीरता से कोई भी निर्णय लें।

– आज विद्या अध्यन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए विशेष महत्वपूर्ण दिन कहा जा सकता है। धार्मिक कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम फलदाई है ।

कुं – आज किसी के बहकावे में आकर अपने घर में घरेलू कलह कर सकते हैं। अपना धन संभाल के रखे चोरी जा सकता है। या खो सकता है या फिर किसी गलत जगह उपयोग करने की वजह से आपका धन नष्ट हो सकता है।

मी – आज वाहन चालकों के लिए वाहन संभालकर चलाने की सलाह है। क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा । महिला वर्ग से भिड़ना उचित नहीं है। महिलाओं के लिए दिन संघर्षमय कहा जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स