बुधवार, 12मई, 2021 का राशिफल

Listen to this article

बुधवार, 12मई, 2021 का राशिफल

 

शक सम्वत : 1943 प्लव
विक्रम सम्वत : 2078 आनन्द

16, वैशाख, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत

,सूर्योदय : 05:32 ए एम,सूर्यास्त : 07:03 पी एम
चन्द्रोदय : 05:50 ए एम चन्द्रास्त : 07:38 पी एम

योग : शोभन – 11:48 पी एम तक
अतिगण्

सूर्य व चन्द्र दोनो
: – मेष मेष राशि – 06:19 ए एम तक
वृषभ
सूर्य नक्षत्र : कृत्तिका

अशुभ समय
राहुकाल : 12:18 पी एम से 01:59 पी एम
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : 04:08 ए एम, मई 13 से
अभिजित मुहूर्त : कोई नहीं
अमृत काल : 11:57 पी एम से 01:46 ए एम, मई 13

ज्योतिष परामर्श के सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से ९४५३५५५१११ पर रात्रि १० बजे १२ तक निःशुल्क

 

मेष – आज पिछले कुछ दिनों से चल रही
भागा-दौड़ी की वजह से आज कुछ सुकून
पाने की इच्छा रहेगी। अपना कुछ समय
आध्यात्मिक तथा धार्मिक स्थल में व्यतीत करें। आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा

 

वृष – आज काफी दिनों से सोचे हुए
कार्यों को पूरा कर सकते हैं सहयोगी अच्छा
सहयोग करेंगे शत्रु मित्रता भाव अपना सकते हैंकोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो तो प्रातः सूर्य उदय से 2 घंटे के अंदर प्रारंभ कर दें।

 

 

मिथुन -आज आपके प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे धार्मिक कार्यों में अधिक मात्रा में धन खर्च हो सकता है,यात्रा संभलकर करें शत्रु आपके पीछे लगे हुए हैं।

 

कर्क – आज प्रत्येक कार्य सोच समझ कर करें। जल्दबाजी या लापरवाही आपके लिए
परेशानी का कारण बन सकती है शत्रु रोग
आपको परेशान कर सकते है।

सिंह– आज धार्मिक कार्यों में आपका धन अधिक खर्च हो सकता है। परिवार के लोग आपसे सेशत्रु भाव अपना सकते हैं आज कोई नया कार्य दोपहर के बाद में ही प्रारंभ करें इससे पहले करना उचित नहीं होगा

कन्या – आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ करना उचित नहीं होगा, समय आपके पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। वाहन खरीदना दोपहर 3:00 बजे के बाद ही हितकर होगा इससे पहले उचित नहीं होगा।

तुला – आज लंबी यात्रा पूर्ण सावधानी से करेंहो सके तो बिल्कुल ना करें पत्नी या प्रेमिका से विवाद की संभावना है सावधानी बनाए रखें ।कहीं ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

 

 

वृश्चिक – आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय मन की आवाज को अवश्य सुने, निश्चित हीआपको उचित सलाह मिलेगी। किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने का उत्तम समय है।

 

धनु – आज क्रोध के वशीभूत होकर कोई अनैतिककार्य न करें कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों में सफलता के आसार बढ़े हुए दिख रहे हैंसूर्यास्त के बाद यात्रा करनी होगी

 

 

मकर – आज किसी भी प्रकार के असमंजस कीस्थिति में घर के सदस्यों की सलाह अवश्य लें। आपको अवश्य ही कोई उचित समाधान मिलेगा। व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों तथा संबंधियों के
साथ संपर्क बनाकर रखें।

कुंभ – आज समय की स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है ।प्रत्येक कार्य सोच समझ ही करें किसी कार्य में जल्दबाजी असावधानी का प्रयोग ना करें किसी केबहकावे में आकर कोई अनैतिक कार्य ना करें जिससे भविष्य में कोई दिक्कत का सामना करना पड़े।

 

 

मीन – आज लंबी यात्रा से परहेज करें,
धार्मिक कार्यों में रुचि रखें कुछ
खरीदने का इरादा हो तो दोपहर के
बाद खरीदे उत्तम रहेगा।

विज्ञापन बॉक्स