प्रधान पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने किया आभार ब्यक्त

Listen to this article

प्रधान पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने किया आभार ब्यक्त

   

रिपोर्ट-हरिकृष्ण शुक्ल

पुरवा उन्नाव
ब्लाक पुरवा के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम अडग़ांव पासाखेड़ा के कर्मठ जुझारू प्रत्याशी राजेश कुमार शुक्ल उर्फ अन्नू ने कहा कि मैं अपनी ग्रामसभा की जनता का आभार ब्यक्त कर रहा हूँ और यह भी कह रहा हूँ कि चुनाव हार जरूर गया हूँ लेकिन मैंने दिलों को जीता है,मुझे हराने के लिए सभी विरोधी एक हो गए तब मैं हारा हूँ मैं हारा नही जीता हूँ मेरी गांव की जनता ने जो प्यार दिया मेरा सपोर्ट किया और मुझे जो आशीर्वाद दिया उसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा जनता ने जो जनमत दिया वह किसी भी दायरे में कम नही मैं जनता के निर्णय का अक्षरशः स्वागत करता हूँ मेरी केवल एक ही इच्छा थी कि जनता की सेवा निस्वार्थ भाव से करू मैं दिखाना चाहता था कि प्रधान का प्रतिनिधित्व क्या होता है मुझे अपना स्वार्थ सिद्ध करने की इच्छा न थी केवल जनकल्याण करने की इच्छा जो कि आजीवन रहेगी मैं केवल जनता जनार्दन का तहे दिल से आभारी हूँ मेरी इच्छा थी गांव की जो भी लड़कियां बाहर जाती है उनको उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए डिग्री कालेज की ब्यवस्था कराऊंगा,हर नुक्कड़ पे प्रकाश ब्यवस्था कराऊंगा,सभी को स्वच्छ शौचालय प्रदान करूँगा, खैर कोई बात नही जो हुआ सो हुआ उन्होंने पत्रकारों को अवगत कराया कि मैं तो समाज सेवक हूँ और रहूंगा

विज्ञापन बॉक्स