कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण जरूरी

Listen to this article

कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण जरूरी:

45 वर्ष से अधिक उम्र के1498 लोगों का टीकाकरण:

     

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए जिले में टीकाकरण किया जा रहा है | इसी क्रम में मंगलवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के ……1498……लोगों ने टीकाकरण करवाया | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. (कैप्टेन) आशुतोष कुमार ने दी | उन्होंने बताया- टीका पूरी तरह सुरक्षित है | 45 साल से अधिक आयु के लोगों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए | टीका लगवाकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं | टीका लगने के बाद कोरोना का संक्रमण बहुत अधिक गंभीर रूप नहीं लेता है | इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि टीका लगवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के प्रोटोकाल जैसे “मास्क लगाना, दूसरों से दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना और बार बार साबुन और पानी से हाथ धोना या 70 फीसद एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से हाथ सेनिटाइज’” का पालन जरूर करना है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने बताया – जिले में मंगलवार को कुल ……1498…….लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया |………516… लोगों ने कोविड-19 की पहली डोज और ……987…….लोगों ने दूसरी डोज लगवाई | उन्होंने कहा – असुविधा से बचने के लिए पहले से ही आरोग्य सेतु एप और कोविन एप पर पंजीकरण करा लें | आप टीकाकरण केंद्र पर भी जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं | उन्होंने कहा- टीके के अलावा कोई दवा या इलाज नहीं है जो कि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है | इसलिए वह सभी लोग जो 45 साल से अधिक आयु के हैं वह अपना व अपने परिवार के 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अवश्य करवाएं | साथ ही बेवजह घर से बाहर न निकलें |

विज्ञापन बॉक्स