तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 

Listen to this article

 

तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

     

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव 

नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर आज सुबह तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
नगर के मोहल्ला नसीमगंज निवासी इसरार पुत्र इम्तियाज व मोहल्ला गोलकुआं निवासी नईमउल्ला पुत्र मैकू एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने ग्राम खैरहन गए थे । आज सुबह दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे । रास्ते में नगर के हरदोई उन्नाव मार्ग पर बजाज एजेंसी के निकट तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे । हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। यहाँ के चिकित्सको ने दोनों की हालत गम्भीर बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स