विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत

Listen to this article

विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत

   

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम हरईपुर मे विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई । घर के चराग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम हरईपुर निवासी अमरसिंह का 3 वर्षीय पुत्र वंश घर मे खेल रहा था । खेलते खेलते वह फर्राटा पंखे तक पहुंच गया और पंखे को छू लिया । पंखे मे दौड़ रहा था । करेंट की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया । परिजन आनन फानन उसे यहां के सरकारी अस्पताल लाये । यहाँ के डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।रोते बिलखते परिजन बच्चे का शव को घर लेकर चले गए ।हंसते खेलते बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

विज्ञापन बॉक्स