विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत

Listen to this article

विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत

   

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम हरईपुर मे विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई । घर के चराग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम हरईपुर निवासी अमरसिंह का 3 वर्षीय पुत्र वंश घर मे खेल रहा था । खेलते खेलते वह फर्राटा पंखे तक पहुंच गया और पंखे को छू लिया । पंखे मे दौड़ रहा था । करेंट की चपेट में आकर वह बेहोश हो गया । परिजन आनन फानन उसे यहां के सरकारी अस्पताल लाये । यहाँ के डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।रोते बिलखते परिजन बच्चे का शव को घर लेकर चले गए ।हंसते खेलते बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।