अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का हुआ भण्डाफोड़, लगभग 40 लाख रुपये कीमत की अवैध देशी शराब बरामद, एक ट्रक व स्विफ्ट कार सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Listen to this article

अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का हुआ भण्डाफोड़, लगभग 40 लाख रुपये कीमत की अवैध देशी शराब बरामद, एक ट्रक व स्विफ्ट कार सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

       

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अवैध शराब के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस की संयुक्ट टीम व थाना कोतवाली सदर और बांगरमऊ पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए एक हजार पेटी अवैध देशी शराब(हाइस्पीट व्हिस्की ब्रांड) कीमती करीब 40 लाख रु0, एक ट्रक नं0 PB 11 CW 6943 व स्विफ्ट कार DL 4CAS 7211 बरामद कर पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।आज स्वाट और सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 गौरव कुमार मय हमराह सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर दिनेश चन्द्र मिश्रा मय हमराह फोर्स व प्रभारी निरीक्षक बांगमरऊ अनिल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक ट्रक नं0 PB 11 CW 6943 व स्विफ्ट कार DL 4 CAS 7211 से करीब 1000 पेटी अवैध देशी शराब (हाइस्पीट व्हिस्की ब्रांड) बरामद कर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर विपिन कुमार पुत्र विवेक कुमार यादव नि0 नगला थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा, लखवीर सिंह सोनी पुत्र स्व0 अमरजीत सिंह सोनी नि0 म0न0 09 थर्ड फ्लोर इ19 सेक्टर 24 रोहिनी थाना रीढाला नई दिल्ली, हेमचन्द्र उर्फ हेमन्त पुत्र उदय सिंह नि0 म0न0 193 सरांय पीपल थला आदर्श नगर थाना आदर्श नगर नई दिल्ली,अजीत यादव पुत्र सुखवीर सिंह नि0रसूल पुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज, रन्जीत सिंह पुत्र सन्तोष सिंह नि0 ग्राम बराला मोहल्ला अजीत नगर थाना सिविल लाइन जनपद गुरुदास पुर पंजाब को कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर केन्द्रीय विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हमलोग हरियाणा से विभिन्न फैक्ट्रियों से शराब सस्ते दामों पर निकाल कर तस्करी करके अलग-अलग राज्यों में बेचते हैं तथा हम लोग माल का नकली पेपर भी तैयार कर लेते हैं व माल से भरे ट्रक के आगे आगे एक वांचिग कार स्विफ्ट DL 4 CAS 7211 को लगाकर पुलिस की सक्रियता को देखते हैं और ट्रक को अलग-2 राज्यों में ले जाकर बेच देते हैं । आज हमलोग ये माल लेकर बिहार प्रान्त की तरफ जा रहे थे कि उन्नाव में पकड़ लिये गये।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली सदर ,प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह थाना बांगरमऊ, उ0नि0 गौरव कुमार प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम,व0उ0नि0 सुधाकर सिंह थाना कोतवाली सदर,उ0नि0 प्रेम नरायन सरोज चौकी प्रभारी दही थाना कोतवाली सदर,उ0नि0 अनुराग सिंह थाना बांगरमऊ, हे0का0 राजेश मिश्रा स्वाट टीम, हे0का0 खैरूल बशर स्वाट टीम,हे0का0 रोहित शर्मा स्वाट टीम,हे0का0 शमीम स्वाट टीम,हे0का0 अब्दुल जब्बार सर्विलांस टीम,का0 राधेश्याम सर्विलांस टीम,का0 अमर सिंह ,का0 रवि कुमार ,कां0 ध्रुव चन्द्र थाना बांगरमऊ
कां0 विजय कुमार थाना कोतवाली शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स