आईसीसीसी के माध्यम से परामर्श लेने हेतु जिलाधिकारी ने लगाई ड्यूटी

Listen to this article

आईसीसीसी के माध्यम से परामर्श लेने हेतु जिलाधिकारी ने लगाई ड्यूटी:

समस्त जनपद वासी घर बैठे ले सकेंगे चिकित्सकीय परामर्श:

जिलाधिकारी ने की समस्त जनपद वासियों से अपील:

       

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं धैर्य बनाए रखें कोविड-19 का पालन करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें व मास्क अवश्य लगाएं किसी भी प्रकार की चिंता न करें जिला प्रशासन पूरी तरीके से आपके लिए कटिबद्ध हैं। हर प्रकार की सुविधाएं जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं। किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं हम सभी आपके साथ हैं।
उन्होंने समस्त जनपद वासियों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि आई०सी०सी०सी के माध्यम से अगर किसी को कोई चिकित्सकीय परामर्श लेना है तो उनके लिए अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित करते हुए बताया कि तात्कालिक प्रभाव से अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जिससे कि जनपद वासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी फैसिलिटी एलोकेशन डॉक्टर ए के रावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रात 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक पर्यवेक्षण अधिकारी डॉ अर्जुन सारंग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिनका मोबाइल नंबर- 7985736383 है। डॉक्टर अर्जुन सिंह सारंग के साथ करमचारी निधि शुक्ला (डाटा एंट्री ऑपरेटर आईडीएसपी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर सरोसी हैं।जिलाधिकारी ने अपराहन 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक के लिए डॉ वी०के० गुप्ता,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया है जिनका मोबाइल नंबर-9415948298 है तथा डॉक्टर वीके गुप्ता के साथ आशा रानी (डाटा एंट्री ऑपरेटर आईडीएसपी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज को लगाया गया है।उन्होंने रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक डॉक्टर हरिनाम सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी मोबाइल नंबर-9411242052के साथ में अमित अवस्थी (डाटा एंट्री ऑपरेटर आईडीएसपी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर को नामित किया है।जिला अधिकारी ने कहा है कि अगर किसी को भी आई०सी०सी०सी० के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेना है तो उक्त समय पर उक्त चिकित्सकों से संपर्क करके चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स