सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के समुचित परिवहन व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में पंजीकृत समस्त भारी ट्रक-मिन, बस, स्कूल बस आदि तथा हल्के वाहन बोलेरो-पिकअप आदि को अधिग्रहित किये जाने आदेश:

Listen to this article

सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के समुचित परिवहन व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में पंजीकृत समस्त भारी ट्रक-मिन, बस, स्कूल बस आदि तथा हल्के वाहन बोलेरो-पिकअप आदि को अधिग्रहित किये जाने आदेश:

     

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अमित राजन राय) ने बताया कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के समुचित परिवहन व्यवस्था के दृष्टिगत जिले में पंजीकृत समस्त भारी (ट्रक-मिनी बस, स्कूल बस आदि) तथा हल्के वाहन (बोलेरो-पिकअप आदि) को अधिग्रहित किये जाने हेतु आदेश सम्बन्धित थानों के माध्यम से परिवहन विभाग कार्यालय, उन्नाव में दर्ज वाहन स्वामियों के स्थानीय पते पर भेजा जा चुका है। सम्बन्धित थानों द्वारा ऐसे अनेक अधिग्रहण आदेश इसलिए तामिला नही कराए जा पा रहें है, क्योकि वाहन स्वामियों (विशेषकर ट्रक व बस के) कार्यालय में दर्ज स्थानीय पता गलत है।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी बस/ट्रक स्वामियों से अपील हैं कि परिवहन विभाग कार्यालय उन्नाव में अपना स्थानीय पता सही करवा लें तथा कार्यालय से अधिग्रहण आदेश प्राप्त कर अपने निकट ब्लाॅक में निर्वाचन कार्य हेतु अपने वाहन को दिनांक 24 अप्रैल 2021 को प्रातः 10 बजे उपलब्ध करा दें। पते की जाॅच हेतु कार्यालय परिवहन, उन्नाव के द्वारा एक अभियान दिनांक 19 अप्रैल से चलाया जा रहा है। जो भी वाहन/वाहन स्वामी कार्यालय में दर्ज पते पर प्राप्त नही हो रहे हैं और इस कारण उनको अधिग्रहण आदेश प्राप्त नहीं कराया जा पा रहा है, उनके विरूद्ध गलत पते पर वाहन पंजीकृत कराकर वाहन का संचालन कराने के आपराधिक कृत हेतु सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुऐ वाहन के पंजीयन निलम्बन/निरस्तीकरण की अग्रिम कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स