त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र नें पुलिस लाइन में जनपद के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की। बैठक में जनपद के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Listen to this article

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र नें पुलिस लाइन में जनपद के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की। बैठक में जनपद के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

   

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ

परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा करते हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उन्होंने अपराध एवं विवेचना की समीक्षा करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनें एवं लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।उन्होंने बैठक में कहा कि पूरे जनपद में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ और तेजी से अभियान चलाकर इसमें लिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ।बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के साथ जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व कोतवाली तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स