बकायेदारों की सूची तैयार कराए जाने तथा अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के निर्देश:

Listen to this article

बकायेदारों की सूची तैयार कराए जाने तथा अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के निर्देश:

 

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के बकायेदारों की सूची तैयार कराए जाने तथा अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है। बकायेदारों की सूची यथास्थिति जिला पंचायतराज अधिकारी/जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी/मुख्य अधिकारी तैयार करायेंगे। आवश्यकतानुसार सूची को नामांकन पत्र प्राप्त किए जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि स्तम्भ के टिक का निशान लगाने का प्रावधान किया गया यदि नामांकन पत्र में टिक का निशान नही है अदेयता प्रमाण पत्र भी संलग्न नही किया गया है तब भी नामांकन पत्र स्वीकार किया जायेगा एवं नामांकन पत्रों की जांच के समय बकायेदारों की सूची से मिलान किया जायेगा। उम्मीदवार का नाम बकायेदार की सूची में है तो उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। पंचायत निर्वाचन से सम्बन्धित अधिनियमों के प्रावधानानुसार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत के एरियर के रूप में बकाया को छोड़कर अन्य प्रकार का बकाया होने पर कोई उम्मीदवार अनर्ह नही होगा।

विज्ञापन बॉक्स