जल जीवन मिशन ‘‘100 दिन का अभियान’ पर बैठक

Listen to this article

जल जीवन मिशन ‘‘100 दिन का अभियान’ पर बैठक

पंचायती चुनाव के दौरान स्कूल /कॉलेजों में पानी की कमी कतई बर्दाश्त नहीं

       

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका ने यू0पी0प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, यूनिट-8, लखनऊ के परियोजना प्रबन्धक श्री राज नाथ यादव एवं सहायक परियोजना प्रबन्धक श्री पंजाब सिंह के साथ संयुक्त बैठक की गयी। जल जीवन मिशन ‘‘100 दिन का अभियान’’ के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आश्रमशालाओं में पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यो में गति प्रदान करते हुए दिनांक 25.04.2021 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, जिसमें कार्य पूर्ण कराने की तिथि 23.05.2021 निर्धारित की गयी है, परन्तु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चुनाव से पूर्व कार्य समाप्त करने के निर्देश दिये गये है।
श्रीमती ब्रोका ने कहा कि समय सीमा पर कार्य पूर्ण न करने के कारण कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है जिस कारण से संबन्धित के खिलाफ शासन को पत्र भेजे जाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि चुनाव के समय पानी की व्यवस्था व्यवस्था में किसी तरह की कमी ना रहे स्कूलों में पूरी सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था हो इसकी जिम्मेदारी उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम गठित कर यूपीपीसीएल को उपलब्ध करा दिया जाए ,ताकि वह छुट्टियों में सारी कमियों को दूर करते हुए पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करें। उन्होंने डीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 94 आंगनवाड़ी की लिस्ट तैयार कर दें ताकि यह सुनिश्चित हो सके इन टीमों के माध्यम से चुनाव के बाद पंचायती राज विभाग से मिलकर गांव गांव में ऐसे हैंडपंप जिस पर रेड मार्क लगा हो उसको ठीक कराएंगे।
बैठक में अर्थ संख्या अधिकारी व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स