मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत

Listen to this article

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत

   

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालकुआं से लालगंज संपर्क मार्ग पर धानीखेड़ा में तेज रफ्तार ट्रक सँख्या UP 33 AT 7236 ने एक इण्टर की छात्रा मोनी देवी पुत्री गंगा विष्णु यादव निवासी पहाड़ी खेड़ा को कुचल दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह निहाली खेड़ा इंटर कॉलेज से पढ़ कर घर जा रही थी।घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सबको सड़क से उठाने से मना कर दिया तथा ट्रक में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज राजेश कुमार त्रिपाठी नें ड्राइवर को पैसे लेकर के भगा दिया।दरोगा को निलंबित किया जाए इसके अलावा मांग की कि ट्रक ड्राइवर को शीघ्र गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए और मृतका के परिवारी जनों को आर्थिक सहायता दी जाए। लाल कुवाँ चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार और बक्सर चौकी प्रभरी के अलावा बीघापुर क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने तथा मांगों को लिख कर देने और तहरीर देने की बात कह कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

 

विज्ञापन बॉक्स