सोमवार,15 मार्च , 2021 का राशिफल

Listen to this article

सोमवार,15 मार्च , 2021 का राशिफल

विक्रम सम्वत : 2077 प्रमादी,शक सम्वत : 1942 शर्वरी

फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, 06:49 पी एम तक तृतीया

सूर्योदय : 06:31 ए एम सूर्यास्त : 06:29 पी एम

चन्द्रोदय : 07:43 ए एम चन्द्रास्त : 08:16 पी एम

नक्षत्र : रेवती – 04:44 ए एम, मार्च 16 तक
अश्विनी

योग : शुक्ल – 07:47 ए एम तक ब्रह्म

सूर्य राशि : मीन,चन्द्र राशि : मीन – 04:44 ए एम, मार्च 16 तक मेष
सूर्य नक्षत्र : पूर्व भाद्रपद

अशुभ समय
राहुकाल : 08:01 ए एम से 09:30 ए एम
गण्ड मूल : पूरे दिन

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : 12:06 पी एम से 12:54 पी एम

अमृत काल : 02:05 ए एम, मार्च 16 से
03:51 ए एम, मार्च 16

पञ्चक : 06:31 ए एम से 04:44 ए एम, मार्च 16

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष -आज कोई नया कार्य प्रारंभ करने का
इरादा होअवश्य प्रारंभ करें लाभ मिलेगा
क्रोध पर नियंत्रण रखें नही तो बड़ा
नुकसान हो सकता है।

 

 


वृषभ-आज कुछ खरीदने का मन
बना रहे है तो अवश्य खरीद लो ,
लाभ होगा प्रत्येक कार्य पूर्ण सावधानी
और होसो हवास के साथ करें बेहतर होगा।

 

मिथुन-आज धार्मिक कार्यों में आपका
अधिक मात्रा में धन खर्च हो सकता है
और लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती है
घर से बाहर निकलने से पहले
हनुमान जी की पूजा आराधना करें।

 

कर्क-आज पत्नी या प्रेमिका से विवाद की
आशंका बनी हुई है प्रत्येक कार्य
सोच समझकर करें किसी कार्य में
जल्द बाजी व असावधानी का
प्रयोग बिल्कुल ना करें

 

सिंह-आज आपको लम्बी यात्रा से परहेज
करना चाहिए ,पूजा-पाठ धार्मिक
कार्यों में रुचि रखना हितकर होगा
फड़ोसी से विवाद की असंका बनी हुई है।

 


कन्या-आज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें। किसी के बहकावे में आकर कहीं
ज्यादा धन न लगाएं क्योंकि
लोहा खरीदना आज आपके लिए
नुकसानदायक साबित हो सकता है

तुला- आज आपको किसी मांगलिक
कार्य में शामिल होने का
अवसर प्राप्त होगा अपने क्रोध पर
नियंत्रण रखें दिन अनुकूल रहेगा।

 

वृश्चिक– आज लंबी यात्रा करने का इरादा हो तो फिलहाल यात्रा टाल दें बेहतर होगा आज महिला वर्ग से पूरी तरह से
सावधानी बनाकर रखना हितकर होगा।

 

धनु – आज आपको पूरा दिन अपने निजी
कार्यों में व्यस्त रहना पड़ सकता है ।
कार्यो में सावधानी बनाए रखे
नया वाहन खरीदने का इरादा हो तो
फिलहाल बदल दे बेहतर होगा।

 

मकर– आज धार्मिक कार्यों में या पूजा-पाठ के कार्यों में आपका धन खर्च हो सकता है।
लंबी यात्राओं की योजनाएं बना सकते हैं
काफी समय से रुके हुए कार्यों में सुधार होना भी शुरू हो सकता है।

 

कुंभ-आज जीवन साथी के साथ कुछ कलह की आशंका है सावधानी बनाए रखें । बेहतर होगा । शिवजी जी की पूजा
आराधना में रुचि बनाये रखें उत्तम होगा।

 

मीन– आज वाहन खरीदने का इरादा हो तो
अवश्य खरीदें लाभ होगा पशु खरीदना
हितकर नहीं होगा लंबी यात्रा से परहेज करें
कि आपके लिए उत्तम रहेगा

विज्ञापन बॉक्स