दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्र बृत्ति आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 से तीन दिवस पूर्व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Listen to this article

दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्राओं द्वारा छात्र बृत्ति आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 से तीन दिवस पूर्व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

   

रिपोर्ट -आरपीएस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अमित सोनकर ने बताया वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपदीय लाॅगिन पर आधार प्रमाणीकरण हेतु कुल नौ बार की सुविधा प्रदान किये जाने, छात्र/छात्रा के नाम स्पेलिंग सम्बन्धित लम्बित डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को सूचित करते हुए ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्राप्त करते हुए उसे निर्धारित समयान्तर्गत अपलोड कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के लाॅगिन पर उपलब्ध कराये गये विवरण के दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) व अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के छात्र/छात्राओ के नाम की त्रुटियो का सुधार किया जाना है। जिसके अनुसार जनपदीय लाॅगिन पर उपलब्ध आॅप्शन मे नवीनीकरण मे आवेदन पत्रो में स्पेलिंग की गलती को छात्र द्वारा सही करने पर डाटा जनपदीय अधिकारी अपने लाॅगिन से छात्र/छात्रा द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य के सही होने की दशा में साक्ष्य अभिलेख अपलोड करते हुए सत्यापन किया जायेगा। छात्र/छात्रा का नाम मूल नाम से भिन्न नही होना चाहिए अर्थात् केवल स्पेलिंग एवं स्पेस सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार के लिए यह व्यवस्था दी गयी है। किसी भी तरह से नाम का पूर्ण परिवर्तन न किया जाये।
उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि वह अपने संस्थान के समस्त छात्र/छात्राओं के हेतु कुल 9 बार की सुविधा प्रदान किये जाने छात्र/छात्रा के नाम स्पेलिंग सम्बन्धित लम्बित डाटा के सत्यापन हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को सूचित करते हुए ऐसे छात्रों का प्रार्थना पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा हाईस्कूल अंक पत्र या प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्राप्त करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 से तीन दिवस पूर्व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
शैक्षिक सत्र 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओ से सम्बन्धित समय सारिणी के अनुसार दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक छात्र/छात्राओ के आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में संस्थाओ को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी संस्थान में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए छात्र/छात्राओं को अवगत कराने का कष्ट करें। ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति आवेदन करने एवं आधार प्रमाणीकरण करने हेतु वंचित न रह जायें।

विज्ञापन बॉक्स