शुक्रवार, 11दिसम्बर , 2020 का पञ्चाङ्ग

Listen to this article

 

ज्यो-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

शुक्रवार, 11दिसम्बर , 2020 का पञ्चाङ्ग ,
मार्गशीर्ष पक्ष: कृष्ण पक्ष तिथि: एकादशी – 10:04 तक क्षय तिथि: द्वादशी – 31:02 तक
सूर्योदय: 07:04 सूर्यास्त: 17:25

चन्द्रोदय: 28:10 चन्द्रास्त: 14:52
सूर्य राशि: वृश्चिकचन्द्र राशि: तुला

सूर्य नक्षत्र: ज्येष्ठा
द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: हेमन्त वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: शरद

नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: चित्रा – 08:48 तक
योग: शोभन – 15:52 तक क्षय नक्षत्र: स्वाती – 30:30 तक

अशुभ समय
दुर्मुहूर्त: 09:11 – 09:52 12:35 – 13:16 वर्ज्य: 13:52 – 15:19 राहुकाल: 10:58 – 12:15 गुलिक काल: 08:25 – 09:41 यमगण्ड: 14:48 – 16:04

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त: 11:54 – 12:35
अमृत काल: 22:33 – 24:00

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष– आज काफी दिनों से रुके हुए कार्यों में सुधार आ सकता है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत बनाए रखें दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य डगमगा सकता है धार्मिक कार्यों में रुचि रखे बेहतर होगा

बृषभ– आज के दिन की शुरुआत किसी शुभ कार्य से हो सकती है । किसी महिला मित्र से मिलकर प्रसन्नता होगी लोहे से संबंधित किसी वस्तु को खरीदना आज फायदेमंद नहीं होगा वाहन पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें वही हितकर होगा

मिथुन– आज ज्यादा पैसे लगाकर कुछ खरीदना चाह रहे हो तो फिलहाल अपना इरादा बदल दो नहीं तो आपका पैसा कहीं फस सकता है । क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता समझें कार्य बिगड़ते बिगड़ते संभल जाएंगे दिन लाभदायक कहा जा सकता है।

कर्क – आज खानपान का पूरी तरह से ध्यान देने की आवश्यकता है । आपका स्वास्थ्य कुछ डगमगा सकता है। धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च होने का योग दिख रहा है। दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है।

सिंह – आज आर्थिक रूप से लाभ मिलने से आर्थिक कष्ट दूर होगा। व्यावसायिक लाभ होगा। धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं। ब्याज, दलाली आदि के द्वारा आय में वृद्धि होने की संभावना है। अपना धन सम्हाल कर रखें। चोरी जा सकता है।

कन्या – आज का दिन आपके लिए संघर्षमयी कहा जा सकता है। प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करें लापरवाही और असावधानी का प्रयोग विशेष हानिकारक साबित हो सकता है। शिवजी की पूजा आराधना आपके लिए हितकर होगी।

तुला– आज आप अपने बच्चों को संभाल कर रखें क्योंकि उनकी वजह से पड़ोसियों से विवाद होने के लक्षण दिख रहे हैं धार्मिक कार्यों में विशेष ध्यान दें अपनी सभी वस्तुओं को संभाल के रखे चोरी जा सकती या टूट-फूट कर नुकसान हो सकती हैं

वृश्चिक– आज का दिन आपके लिए अनुकूल कहा जा सकता है कोई भी नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हो तो 10 बजे से 2के बीच में प्रारंभ करें लाभ प्राप्त होगा किन्तु वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग कम से कम मात्रा में करें वाहन का नुकसान हो सकता है।

नु– -आज आप जहरीले जीवो से पूरी सावधानी बनाए रखें भरे हुए जल में डूबने की आशंका है भरे हुए जल में सोच समझकर प्रवेश करें। किसी अजनबी से दोस्ती करना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

– आज आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती हैं वाहन चलाते समय विशेष ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें कुछ गिफ्ट या उपहार मिलने के योग दिख रहे हैं महिला वर्ग के लिए विवादित दिन हो सकता है।

 

कुम्भ– आज धूप से बचाव रखने की विशेष आवस्यकता है किसी तरह से दिक्कत होने की आशंका है। लंबी यात्राएं पूर्ण सावधानी से करें कोई नया कार्य शुरू करने का इरादा हो तो दोपहर के बाद शुरू करें लाभ होगा।

मीन-आज प्रत्येक कार्य सोच समझकर गंभीरता से करने का प्रयास करें अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है किसी महिला से आपको किसी तरह की मदद मिल सकती है परन्तु आपको ध्यान रखना होगा अभद्रता पूर्ण व्यवहार ना करें

विज्ञापन बॉक्स