शौर्य दिवस के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ हर वर्ष की भांति मनाया शौर्य दिवस

Listen to this article

शौर्य दिवस के अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ हर वर्ष की भांति मनाया शौर्य दिव

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

 उन्नाव में झंडेश्वर महादेव मंदिर पर सैकड़ों की तादात में एकत्र पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व हिन्दू युवाओं ने मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महाआरती के पश्चात राहगीरों में प्रसाद वितरण, तिलक व आतशबाजी करके शौर्य दिवस मनाया। इस अवसर पर युवा जय श्री राम, मन्दिर भव्य बना रहे अपना वचन निभा रहें, अयोध्या को बस झांकी है मथुरा काशी बांकी है आदि के गगनभेदी नारे लगाते रहे। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने दीप जला कर कारसेवा के दौरान बलिदान हुए कारसेवकों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दू युवा वाहिनी मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज के दिन ही तमाम संघर्ष व बलिदानों के बाद बाबरी नाम का कलंक श्री राम जन्मभूमि से मिटा दिया गया था, आज हिन्दू युवाओं को शौर्य और बलिदान की उस गाथा से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, रामलाल को दिया वचन तो पूर्ण हुवा अब मथुरा काशी को अतिक्रमण मुक्त करने की ओर बढ़ने का समय है।
विहिम के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार निगम, प्रान्त मंत्री चंद्रप्रकाश गुप्ता, जिला प्रभारी हियुवा मनीष चन्देल, वेद प्रकाश श्रीवस्तब, जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा, हिंयुवा जिला संयोजक राहुल पांडेय, अलख प्रकाश मिश्रा, आकाश वर्मा, अमित वर्मा, रामेन्द्र अग्निहोत्री, सचिन राजपूत, मनीष तिवारी, विमल सिंह, उत्कर्ष सिंह, विपिन कुमार, शुभम अवस्थी, अजय चौहान, बुद्धिलाल चौरसिया, क्षितेश बाजपेई, गोविंद निगम, श्रीमती रामा शर्मा, राजकुमारी सिंह, अभिषेक राजपूत आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स