महिलाओं और बच्चों को कानूनी सहायता की दी जानकारी

Listen to this article

महिलाओं और बच्चों को कानूनी सहायता की दी जानकारी

एड्स से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

उन्नाव

: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना के चलते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम के दिशा निर्देश में मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव के सभागार में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के विषय में जानकारी दी गई। वहीं, एड्स से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीनाक्षी सोनकर की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर हुआ। सचिव मीनाक्षी सोनकर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों के विषय में तथा निर्धन व्यक्तियों को व शोषित, महिलाओं व बच्चों को मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता के विषय में प्रकाश डाला। अधिवक्ता रेनू तिवारी ने महिलाओं को मिलने वाली कानूनी सहायता एवं भरण पोषण आदि विषयों पर जानकारी दी। जागरुकता शिविर में डॉक्टर की टीम ने एड्स रोग से बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसमें डॉ पंकज शुक्ला, डॉ नागेन्द्र सिंह, रानु कटिहार, फुरकान अहमद, डॉ. ललित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ नागेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विनीता, रेनु तिवारी अधिवक्ता, राहुल श्रीवास्तव, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं, डॉ आरके गौतम ने गर्भवती महिलाओं व उनके गर्भ में पल रहें भ्रूण को एड्स रोग से बचाव के उपाय बताए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नागेन्द्र सिंह ने एड्स से बचाव के बताए रास्तों को अपनाने की सलाह दी तथा यह भी कहा कि यदि कोई मरीज एड्स रोग से ग्रसित पाया जाता है तो उसके प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए और उसका इलाज बेहतर रूप से कराना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स