जिलाधिकारी ने सरस्वती मेडिकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षणः

Listen to this article

जिलाधिकारी ने सरस्वती मेडिकल काॅलेज का किया औचक निरीक्षणः

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जनपद के कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों हाल जानने हेतु आज सरस्वती मेडिकल कालेज (L-2 चिकित्सालय) आशा खेड़ा उन्नाव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था व स्टाफ की उपस्थिति देखी। इस दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज के अधिशासी निदेशक श्री सौरभ कवल एवं चिकित्सालय में तैनात नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉं विवेक गुप्ता उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि चिकित्सालय में वर्तमान आज कोविड-19 के संक्रमित कुल 16 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 4 मरीजों को आज रिफर कर डिस्चार्ज किये जा रहे हैं । मरीजों में से एक मरीज ओरल कैंसर एवं एक मरीज ऑक्सीजन में लगे होने का है बताया गया है।

जिला अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि इलाज में लापरवाही न बरती जाय।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 के तहत आये हुये पाॅजिटिव व्यक्तियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये। मरीजों को डेंगू से बचाया जाये। डेंगू के बचाव हेतु सारे उपाय अस्पताल में युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यक औषधियों को समय से पाॅजिटिव व्यक्तियों को उपलब्ध करायी जाती रहें। अस्पताल में मरीजों की चादरें साफ-सुथरे रखे जायें साथ ही समय-समय पर बदलते रहें।

विज्ञापन बॉक्स