श्रमिकों को दी गई शासन द्वारा निर्देशित, यू0पी0बी0यू0सी बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारीः

Listen to this article

श्रमिकों को दी गई शासन द्वारा निर्देशित, यू0पी0बी0यू0सी बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारीः

मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को मिला सम्मानः

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये विशेष अभियान ”मिशन शक्ति” शारदीय नवरात्र से लेकर बासंतिक नवरात्र तक चलाये जाने के क्रम में आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में मा0 विधायक (सदर) पंकज गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 पंकज गुप्ता जी, सदर विधायक, उन्नाव द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं क्रमशः चिकित्सा सहायता योजना के अन्तर्गत 15 श्रमिकों को रू0 45000/-, कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत 05 श्रमिकों को रू0 2,75000/-, शिशु, मातृृत्व एवं बालिका हितलाभ योजना के अन्तर्गत 06 श्रमिकों को रू0 2,58000/-, निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के अन्तर्गत 03 श्रमिकों को रू0 600000/- तथा निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 03 श्रमिकों को रू0 75000/- का हितलाभ प्रदान किया गया। मा0 विधायक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी निर्माण श्रमिकों को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि समाज में अन्तिम पंक्ति में बैठे हुये व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिये। राष्ट्र के निर्माण में यदि किसी की अहम भूमिका है तो वह श्रमिकों की होती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों से यह अनुरोध किया कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अवश्य पहुॅचाये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्माण श्रमिकों को बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण कराने तथा पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को नवीनीकरण कराते हुये बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव द्वारा ”मिशन शक्ति” के अन्र्तगत महिला निर्माण श्रमिकों को शासन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुये महिलाओं को उनके सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा महिला श्रमिकों से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा महिलाओं को श्रम विभाग के अन्तर्गत उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं क्रमशः मातृत्व, शिशु एवं बालिका मद्द योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, मृत्यु, विकलागंता एवं अक्षमता पेंशन योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं महिला श्रमिकों से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव, सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स