प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया

Listen to this article

प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित रहे

  

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तत्वाधान में आयोजित/माननीय मुख्यमंत्री जी के शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के संयुक्त कार्यक्रम, निराला प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ. श्रेया डायरेक्टर रिद्म अकैडमी ने बताया यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाया जा रहा है। नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया जा रहा यह वृहद कार्यक्रम माननीय मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज मा. सांसद उन्नाव की उपस्थिति में श्री शैलेश कुमार सिंह शैलू मा. विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अध्यक्षता/ एवं समस्त सम्मानित विधायकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शहर के निराला प्रेक्षागृह में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान ‘मिशन शक्ति’ का प्रचार-प्रसार एवं सम्मान समारोह की शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नें दीप प्रज्वलित कर की।विधानसभा अध्यक्ष के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उ0नि0 पुष्पा यादव, म0आ0 कामिनी उत्तम, म0आ0 अर्चना यादव, म0आ0 रीता राजपूत व म0आ0 विनिमय गौतम आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार विधायक पुरवा अनिल सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सेंगर , जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स