तीन ब्लॉक कर्मियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया

Listen to this article

तीन ब्लॉक कर्मियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया

बांगरमऊ उन्नाव।

स्थानीय खंड विकास कार्यालय स्थित सभागार में आज तीन ब्लॉक कर्मियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी लोक सेवक देश के प्रति अपने कर्तव्यों से कभी मुक्त नहीं हो सकता।
सेवानिवृत्त कर्मचारी देशराज सिंह एडीओ समाज कल्याण और बेचेलाल एडीओ पंचायत तथा वेद प्रकाश अग्निहोत्री ग्राम विकास अधिकारी के सम्मान समारोह में आज वर्तमान एडीओ पंचायत संतोष कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने उन्हें अंग वस्त्र रामचरितमानस तथा मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि लोक सेवक सेवानिवृत्ति के बाद शासकीय कार्यों से तो मुक्त हो जाता है। किंतु देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों से कभी मुक्त नहीं हो सकता। उन्होंने तीनों कर्मचारियों से समय-समय पर ब्लॉक कार्यालय पधार कर अन्य सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति प्रेरणा प्रदान करते रहने और अपने अनुभव साझा करने की अपील की। समारोह का संचालन ग्राम विकास अधिकारी रोहित सिंह ने किया। समारोह में पूर्व एडीओ पंचायत विश्राम लाल कुरील व रामनाथ, दिल्ली स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के महासचिव मिश्रीलाल, संतोष कुमार एडीओ पंचायत, संदीप बाजपेई, राम भजन व शिव बली आदि ग्राम प्रधानों के अलावा आशीष कुमार, रवीना, ज्योत्सना, सुभाष गौतम, बृजेश कुमार व मनोज कुमार आदि ब्लॉक कर्मी शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स