कलाकारों को प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न विधाओं में पंजीकरण प्रारम्भः

Listen to this article

कलाकारों को प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न विधाओं में पंजीकरण प्रारम्भः

 

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 का आयोजन दिनांक 27 नवम्बर 2020 स्थान निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में किया जाना है। जिसमें जनपद के कलाकारों को प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न विधाओं में क्रमशः लोकनृत्य(फोक डांस), लोकगीत(फोक सांग) एंकाकी, क्लासिकल वोकल, कर्नाटक, वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कुचिपुडी नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसा नृत्य, एक्सटेम्पोर, मार्शल आर्ट आदि कार्यक्रम में दिनांक 27 नवम्बर 2020 को सम्पन्न कराये जायेगें। इच्छुक कलाकार महिला/पुरूष चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 26 नवम्बर 2020 की सांय चार बजे तक विकास भवन परिसर स्थित प्रथम तल में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कमरा नं0-63,64 एवं मंनीष सिंह सेंगर (सांस्कृतिक संयोजक) इंडियन इवंेंट साल्यूशन्स, सीटेक बिल्डिंग कालेज रोड़ उन्नाव मो0नं0-9235146494 से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। चयन प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति हेतु उपकरण एवं साज-बाज स्वयं कलाकार को ही लाना पड़ेगा। कार्यक्रम का आयोजन निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में किया जाना है। संगतकर्ता की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। यदि किसी कारण वश पंजीकरण 26 नवम्बर 2020 तक न करा पाये तो दिनांक 27 नवम्बर 2020 को निराला पे्रक्षागृह उन्नाव में प्रातः 09ः00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण अवश्य करा ले। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों सेे 13 से 29 वर्ष तक की युवक/युवतियों को प्रतिभाग कर सकते है।