जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजनः

Listen to this article

जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजनः

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2020 01से 31 दिसम्बर 2020 तक ‘‘गौरव माह‘‘ के रूप में मनाया जायेगाः

 

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, उन्नाव के तत्वावधान में आज कार्यालय के सभा कक्ष में ‘‘जिला सैनिक बन्धु‘‘ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, उन्नाव व श्री गौरव त्रिपाठी, सी0ओ0 सिटी, उन्नाव नें गम्भीरता से सुना, और सेवारत एलएसी आदेश कुमार की शिकायत एवं उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक के पटल पर ही कार्यवाही के आदेश दिये।
स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को शैक्षिक सहायता, विवाह अनुदान, डिमाईस ग्रान्ट, पेन्युरी ग्रान्ट, प्रधानमं़त्री स्काॅलरशिप, आदि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इन योजनाओं से अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। स्क्वाड्र्न लीडर मधु मिश्रा ने बताया कि ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2020‘‘ 01 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक ‘‘गौरव माह‘‘ के रूप में मनाया जायेगा। साथ ही जनपद के सरकारी, अर्धसरकारी, कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं व औद्योगिक इकाईयों से सैनिकों के कल्याणार्थ उदारता एवं सम्मान का परिचय देते हुए ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड‘‘ में अधिक से अधिक धनराशि देने का आवाहन किया।
कर्नल डी0पी0 सिंह, ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यालय पहले की तुलना से वर्तमान समय में अत्यन्त सुसज्जित, व्यवस्थित व अनुशासित है। कार्यालय की दिशा और दशा में अभूतपूर्व सुधार किया गया है।
स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया। इस बैठक में मुख्यरूप से आ0 सुबेदार मेजर आर0 के0 मिश्र, नायब सुबेदार ब्रिजनाथ सिंह, नायक आर0के0 बाजपेई, श्री त्रिपुरेश बाजपेई, एलएसी आदेश कुमार, श्रीमती कामना तिवारी एवं अन्य, शिव प्रसाद, क0लि0, राकेश कुमार मिश्र, क0लि0 व राजीव, कल्याण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स